देहरादून के कैंट क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रेशम फेडरेशन के पूर्व पदाधिकारी दिनेश रावत ने सविता कपूर को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पहले एक परिवार को आठ बार टिकट दिया जाता था। अब एक बार फिर उसी परिवार को टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए. वह 15 साल से अधिक समय से कैंट क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं। पार्टी को उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए। रावत ने कहा कि यह पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं है। हर कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का अधिकार है। हम सिर्फ पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी बात रख रहे हैं। अगर पार्टी अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है तो कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।