Sorry, you have been blocked

You are unable to access thailand-u31.com

Why have I been blocked?

This website is using a security service to protect itself from online attacks. The action you just performed triggered the security solution. There are several actions that could trigger this block including submitting a certain word or phrase, a SQL command or malformed data.

What can I do to resolve this?

You can email the site owner to let them know you were blocked. Please include what you were doing when this page came up and the Cloudflare Ray ID found at the bottom of this page.

“Mastermind Arrested in Himachal for Fake Branded Medicine Scam”

उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम द्वारा ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां की पैंकिंग हेतु सामग्री तैयार करने वाले प्रिन्टिंग प्रेस के मालिक को बद्दी, हिमाचल से किया गिरफ्तार ।

नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित 06 सदस्यों को किया एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार।

एसटीएफ की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही।

विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की बहू नकल कर नकली दवाईयों को तैयार कर बाजार में विकय किये जाने की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने व बाजार में विकय करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है नकली दवाईयों के बाजार में विकय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थय में दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी और राजस्व की मी बडे स्तर पर हानि होती है। जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली दवाईयों को बनाने वालों एवं बाजार में विकय करने वाले गैंग की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

प्रकरणः उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली रैपर व नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड की भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।

एसटीएफ द्वारा इस अभियोग में पूर्व में 05 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता व पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसटीएफ टीम द्वारा इस अभियोग में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त नवीन बंसल द्वारा पूछताछ में बताया था कि मैं ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां तैयार कर उनको प्रिन्टिड एल्युमिनियम फॉयल मेंपैक कर स्ट्रिप बनाता था. इसके लिए एल्युमिनियम फॉयल पर ब्रांडेड दवाई कम्पनी का विवरण और क्यूआर कोड की प्रिन्टिंग विजय कुमार पाण्डेय मालिक S.V Foil कम्पनी बद्दी हिमाचल प्रदेश से करवाता था। वर्ष 2021 में विजय कुमार पाण्डेय ने फर्जी आईडी पर एक मोबाईल सिम भी अभियुक्त नवीन बसंल को दिया था जिसका प्रयोग अभियुक्त नवीन बंसल ने नकली दवाईयों के कारोबार का नेटवर्क संचालित करने में किया था। अभियुक्त विजय कुमार पाण्डेय को बद्दी, हिमाचल प्रदेश से दिनांक 20.08.2025 को गिरफ्तार किया गया।

अपराध का तरीकाः अभियुक्त विजय कुमार पाण्डेय उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि में दवाई कम्पनियों की पेंकिंग हेतु एल्यूमिनिम फॉयल रोल में अभियुक्त नवीन बंसल और प्रदीप कुमार के बतायेनुसार किसी भी ब्रांडेड दवाई कम्पनी का विवरण और क्यूआर कोड प्रिन्ट कर उन्हें देता था। पकडे गये अभियुक्त विजय कुमार पाण्डेय उपरोक्त से नकली दवाई बनाने व विक्रय करने वाले गैंग में और कौन-2 व्यक्ति/कम्पनी है इस सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -विजय कुमार पाण्डेय पुत्र धनेश्वर कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम कमलापति पट्टी पो० खौना तहसील बेनी पट्टी थाना हरलाकी जिला मधुबनी बिहार हाल निवासीं केयर ऑफ संजय खान म०नं० 64 वार्ड नं0 04 नालागढ, बद्दी हिमाचल प्रदेश उम्र 58 वर्ष

आपराधिक इतिहासः अन्य राज्यों से जानकारी एकत्र की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *