कैंट विधानसभा क्षेत्र के शांति विहार कालौनी गोविंदगढ़ में जन जाग्रति कल्याण समिति द्वारा आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा गया साथ ही सभी ने रंगो का परहेज करते हुए फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लोगों को होलिका दहन व होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होलिका दहन हमारे जीवन में बुराइयों व पूर्वाग्रहों के अंत का प्रतीक  है इसलिए होलिका दहन का अधिकार उसी को है जो अपने जीवन से बुराइयों व पूर्वाग्रहों को त्यागने का साहस रखता हो। धस्माना ने कहा कि होली रंगों का ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग अपने पूर्वाग्रहों को भुलाकर आगे प्रेम पूर्वक जीवन जीने के लिए एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर कैंट विधानसभा के विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि हमारे त्यौहार ये सन्देश देना चाहते कि हमारा जीवन अच्छा बने आपस में सौहार्द बना रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बीजेपी पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा,पार्षद संगीता गुप्ता,बीजेपी कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता,मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल,पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे। उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से ज्योति मौर्य।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *