आज दिनांक 29 नवंबर 2023 को भा.कि.यू. लोकशक्ति का स्थापना दिवस उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यालय एच.दीन कॉम्प्लेक्स, निकट मुस्कान होटल, हरिद्वार बाईपास रोड़ पर बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने की। सफल संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी एड. नरेश कुमार गुप्ता ने किया।
बैठक में किसानों के मुद्दे एवं स्मार्ट सिटी देहरादून पर भी चर्चा हुई। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार को एक 15 सूत्रीय ज्ञापन देने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। हरिद्वार जिला कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा, नरेश कुमार गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी, सूर्यप्रकाश भट्ट, रूचिका गुप्ता, मौ. इमरान खान, संजय चौधरी, मुकेश साहनी संदीप भारती, गजेंद्र साहनी, जावेद आदि मौजूद रहे।