हमारे द्वारा लंढौर बाजार की उपेक्षा को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई जिसमें स्थानीय व्यापारियों और लोगों द्वारा विंटर कार्निवाल के तहत होने वाले कार्यक्रमों से बाजार को वंचित रखने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था जिसे हमारे द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज बाजार के मुख्य सर्वे चौक पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया और हमारे द्वारा लगातार जनहित के मुद्दों को उठाने पर सराहना की गई ।

मसूरी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष उपेंद्र पवार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमारी आवाज को सुना गया और आज मसूरी के सबसे पुराने और ऐतिहासिक बाजार में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
इस मौके पर मनोज अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सुबह से ही जिला प्रशासन की पूरी टीम यहां पर जुटी हुई है और लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी आनंद ले रहे हैं।

तनवीर सिंह खालसा ने कहा कि चौथे स्तंभ का ही असर है जो आज प्रशासन को जागना पड़ा और हमारी आवाज बनकर आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों की वह सराहना करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *