रिपोर्ट । ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल पहुचे यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आज नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा पृथक राज्य बनाने के बाद भी आज तक यहां का विकास नही हो पाया, उन्होंने कहा राज्य बनने के बाद प्रदेश में भू माफियाओं द्वारा जमकर खरीद फरोख्त शुरू हुई, राज्य में जो भू कानून बनाया गया है ।वो पूरी तरह से लचर है, भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में भू माफियाओं के लिए दरवाजे पूरी तरह खोल दिए गए,जबकि धारा 371 में संशोधन के तहत कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां जमीन नही खरीद सकता है। उत्तराखंड क्रांति दल एक सख्त भू कानून बनाने की मांग करता है ताकि प्रदेश को भू माफियाओं से बचाया जा सके। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो व्यक्ति 1980 से पहले राज्य मे रह रहा है उसे मूल निवासी माना जाए,केवल उसे ही यहां भूमि खरीदने का अधिकार मिलना चाहिए।
सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण को खत्म करने के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल सड़को पर उतर कर पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही राष्ट्रीय दलो पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय दलों द्वारा युवाओं की चेतना को खत्म करने का काम किया गया है और अपने मोह जाल में फसाया,लेकिन अब युवा उनके मोह जाल से निकल कर उत्तराखंड कांति दल की तरफ देख रहा है आने वाले 2022 के चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल रोजगार राजधानी और जमीन की खरीद फरोख्त समित अन्य मुद्दों को लेेकर चुनाव लड़ेगी।पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल, पुष्पेश त्रिपाठी , एड प्रकाश पांडे । आदि लोग शामिल थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *