होटल एसोसिएशन मसूरी के साथ एसजीएसटी अधिकारियों ने बैठक की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना साथ ही विभाग के माध्यम से एसजीएसटी में किए गये सुधारों की जानकारी दी और डेस्टिनेशन पर्यटन को बढाने का आहवान किया गया वहीं बैठक में एसजीएसटी के सरलीकरण करने की जानकारी भी दी।
इस मौके पर सहायक आयुक्त राज्य कर अनुराग मिश्रा ने कहा कि मसूरी पर्यटन के लिए राज्य का प्रमुख शहर है जहां पर पर्यटन को बढावा देने में होटल उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है बैठक में होटलियर्स के बीच राज्य कर को लेकर कई भ्रांतियां थी जिसें फिक्स एसेटस और कैपिटल एक्सपंडीचर पर समस्यायें थी जिसको सुनने के बाद उसका समाधान किया गया और उनके सुझावों को सुना गया।
इस मौके पर अधिवक्ता मोहन पेटवाल ने कहा कि एसजीएसटी ने यहां पर बैठक की जिसमें उच्चाधिकारियों ने भाग लिया और इस तरह की बैठकें समय समय पर करते रहते हैं जिससे समस्याओं का समाधान होता है और पर्यटन को बढावा मिलने के साथ ही राज्यकर में वृद्धि होगी।