देहरादून: यह मामला कई सालो से प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है परंतु प्रशासन द्वारा कुछ दिन तक इस बात पर गौर किया जाता है उसके बाद उसको अनदेखा कर दिया जाता है, आपको याद हो तो आशारोड़ी से चंद्रबनी चौक तक, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ द्वारा व कई पार्षदो द्वारा लाइट के मुद्दे को उठाया गया, कई बार बड़े हादसे हुए , कई लोगो की जान गई परंतु प्रशासन के सर पर आज तक जु नही रेंगी। और हाली में ही राजधानी देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर पर एक ट्रक पलट गया वो भी टाइल्स से भरा हुआ, उस ट्रक ने पहले दो ट्रकों को मारा और फिर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पलट गया।

आपको याद हो अभी एक साल के भीतर कितनी घटनाएं आपको हम दिखा चुके है जैसे कि पहले भी ट्रक पलटा था और कई लोगो की जान ले गया था, ये काफी बड़ा हादसा था तभी स्थानिये पार्षद सुखबीर बुटोला ने ये आवाज उठाई थी की चंद्रबनी का चौक काफी बड़ा चौक है और यह पर रेड लाइट होनी चाहिए और एक पुलिस कर्मचारी जो चालान काट सके, और दूसरा की ट्रैफिक से कोई कर्मचारी होने चाहिए जिससे की ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके ओवर लोडिंग को रोका जा सके,ये सभी बाते उन्होंने आज से एक साल पहले भी उठाई थी और कल फिर उन्होंने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि चंद्रबनी चौक सुभाषनगर मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक लाइट की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं संग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि वाईल्डलाइफ इंस्टिट्यूट चंद्रबनीसुभाषनगर क्षेत्र के आसपास के हजारों बच्चे रोज स्कूल व हजारों लोग अपने नौकरी पेशा में आते जाते है यहाँ चौक में गाडिया बडी स्पीड से आवाजाही करती हैं व बाहर से आने वाले ट्रक, बस व छोटी गाडी संचालक बड़ी तेजी के साथ यहा में गुजरते है गत वर्षों में यहा पर कई व्यक्तियो की दुर्घटना में मृत्यू भी हो चूकी है। यह चौक दो पुलिस थाना पटेलनगरक्लेमेन्टटाउन के अन्तर्गत आता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *