क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार को जयहरीखाल विकासखंड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, काण्डई परिसर, में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चौबट्टाखाल विधायक व राज्य मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पानी और पंचायत भवनों की 37 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है।
कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने जहां एक ओर अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 3 लाख 88 हजार, मठाली वल्ली पेयजल योजना, 71 लाख 25 हजार बेबड़ी पेयजल योजना, 4 करोड़ 22 लाख 47 हजार, के तहत जयहरीखाल का शिलान्यास करने के साथ ही गुर्जर प्रखंड ग्राम समूह पम्प पेयजल योजना का 22 करोड़ 21 लाख रुपये की बड़ी राशि से भूमि पूजन किया।
क्षेत्रीय विधायक श्री महाराज ने विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत 93 लाख 17 हजार की लागत की घेरुवा से गुर्जरखंड-मलाणा मोटर मार्ग योजना, राजकीय इण्टर कालेज, सिसल्डी तक 20 लाख 08 हजार के मोटर मार्ग, मेरैतपुर-कालौगांव-डेबडाली-तिलस्या के सेरणकोट तक 86 लाख 34 हजार की लागत के मोटर मार्ग, 4 लाख 50 हजार की लागत के सेरु रौला से सिरोलखाल तोक (खैरा) मोटर मार्ग के अलावा ग्राम पंचायत तोली, कोटातल्ला, खड़कोली में 10-10 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवनों का भी शिलान्यास किया।
श्री महाराज ने विकासखंड जयहरीखाल के मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण स्टेज-1 की 56 लाख 33 हजार की योजना, 45 लाख 56 हजार की लागत की धन्दोली से मोलीपास्ता मोटर मार्ग, 10 लाख की धनराशि से बने ग्राम पंचायत सौड़ के अंतर्गत सतपुली मोटर मार्ग से चिमदाडी के लिए संपर्क मार्ग, 01 करोड़ 67 लाख 77 हजार के खैरासैंण-डौंर-नग्धार-बयाली मोटर मार्ग पर बने स्पान क्लास-ए लोडिंग का स्टील गार्ड सेतु और 4 करोड़ 63 लाख 90 हजार की लागत से सिसल्डी-सतपुली मोटर मार्ग पर बने स्पान के स्टील ट्रस मोटर सेतु का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर सतपुली भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह विष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोज खंतवाल, मैत्री प्रकाश भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, संदीप कुमार, बजमोहन रावत, शकुंतला देवी, विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता विष्ट, यशराज सहित महिला मंगल दल, श्रीमती लक्ष्मी देवी, बसई, काण्डई, टसीला, घेरूवा वड्डा, मोली, तोली आदि उपस्थित थे।