आज दिनांक 27 फ़रवरी 2023 को सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष, रमेश जोशी, के नेतृत्व में एम डी डी ए का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। रमेश जोशी ने उपाध्यक्ष से पूछा आप नक्शा पास कराने के एवज में जो शुल्क लेते हैं उसका उपयोग कहां कर रहे हैं कितने पार्क कितनी पार्किंग कितनी सड़कें आपने आम जनमानस के लिए मुहैया कराएं आवासी योजनाओं पर आपकी मैनेजमेंट बुक कहां है आज तक जो भी नोटिस काटे क्या उस पर विधि पूर्वक कार्यवाही हुई जिन होटलों के नक्शे आवासीय होमस्टे में पास है क्या उनके वस्ती कारण हुए एमडीडीए की अपने कार्यालय के लिए पार्किंग पूर्ण क्यों नहीं जेई नोटिस काटकर धन उगाही का कार्य कर रहे हैं क्या आपके संज्ञान में नहीं है अगर नहीं है तो क्यों क्यों नहीं आप कार्यवाही करते हैं कमिश्नर महोदय के आदेश के बाद भी फाइल वहां तक समय से नहीं पहुंचती ऐसा क्यों आप क्यों नहीं कार्यवाही कर रहे हैं सरकारी संपत्ति पर भूमाफिया पर कॉलोनी काटकर बेच देते हैं।

आप तब तक कोई कार्यवाही नहीं करते जब तक कॉलोनी पिक नहीं जाती जब बैठ जाती है तब गरीब लोगों को परेशान करते हैं तब आप गरीब लोगों पर कार्यवाही करते हैं पहले से ही आप बिना नक्शा पास कॉलोनी की रजिस्ट्री पर रोक क्यों नहीं लगा देते जब कोई शिकायत करता है तो भूमाफिया पुलिस से मिलकर उस पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा पंजीकृत करवाने का प्रयास करते हैं और कभी-कभी करवा भी देते हैं एमडीडीए सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए नगर निगम भेज देती है नगर निगम राजस्व के पास भेज देती है क्या आप सब लोग मिलकर इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते जिसके संज्ञान में पहले आ जाए क्या वह सरकारी संपत्ति की सुरक्षा नहीं कर सकते क्यों जुमलेबाजी करते हैं।

आप लोग गरीबों के लिए छोटे-छोटे घरों के लिए आपके पास मानक हैं अमीरों के लिए चाय का प्याला उनके लिए कोई नियम कानून नहीं ऐसे कई सवाल किए एनबीडी उपाध्यक्ष अध्यक्ष रमेश जोसी ने माननीय मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करते हैं और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर रखा है अगर एमडीडीए ने तत्काल प्रभाव से अपने अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई नहीं करी भू माफियाओं के ऊपर कारवाई नहीं करी तो सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शहरी विकास मंत्री शहरी विकास सचिव उपाध्यक्ष और अधिकारियों की होगी।

इस अवसर पर कावेरी रेखा पूजा नेगी सुनीता सरला नीतू शहालम सूचित अग्रवाल नितेश मोहिनी शौर्य मोनिका उज्जवल लक्ष्मण दिलशाद मेहरबान कुर्बान वसीला जैनुल अयान वरुण कृष्णा पीयूष रिंकू आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *