ढोल ढमाके और नाच गाने के साथ नामांकन किया

मसूरी के एकमात्र डिग्री कॉलेज एमपीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके तहत एबीवीपी, एनएसयूआई, जौनपुर ग्रुप आदि के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने ढोल ढमाके के साथ नामांकन किया सभी प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया और पिक्चर पैलेस से रैली निकाल कर कॉलेज के मुख्य द्वार तक लाई गई जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा ढोल दमाऊ की थाप पर जमकर नृत्य किया गया और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की गई


मुख्य चुनाव अधिकारी डा. रमेश पाल चौहान ने बताया कि आज नामांकन किए जा रहे हैं और 7 नवंबर को मतदान होगा और तीन बजे से मतों की गिनती होगी और इसी दिन परिणाम जारी किए जाएंगे
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अनिल चौहान ने कहा कि इस बार करीब आठ सौ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है

इस मौके पर एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहन राज साही ने बताया कि अगर चुनाव उनके पक्ष में आया तो छात्र हित में कार्य करेंगे, रोजगार परक विषय खोलेगे और शिक्षकों की कमी को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अक्षत रावत ने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी को दूर करने और स्वच्छ पानी की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा
वहीं जौनपुर ग्रुप के महासचिव प्रत्याशी अनिल ने कहा कि जौनपुर छात्र संगठन ने पहले भी कालेज हित में कार्य किए और आगे भी करता रहेगा

Video : https://youtu.be/2MoAPnqfriA

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *