रिपोर्ट– ललित जोशी।
मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने नैनीताल में संचालित एवं प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीडीए (एलडीए) सभागार में ली।
श्री ह्यांकी ने सूखाताल झील के सौन्दर्यकरण एवं विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सूखाताल का सौन्दर्यकरण नैनीताल शहर के लिए पर्यटन दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रोजैक्ट की निगरानी पूरी गहतना से की जायेगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सूखाताल के विकास से सम्बन्धित कार्यों को सम्बन्धित विभागों के माध्यम से पूरा कराया जाये ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।