क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता संजय कुमार कनौजिया उर्फ कद्दू भाई ने देहरादून के राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में अपने खास अंदाज में एलईडी वैन घुमाकर सांता क्लॉज के माध्यम से बच्चों को उपहार व मिठाइयां बांटी. संजय कनौजिया ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी धर्म मानवता और भाईचारे का संदेश देते हैं। भारत सभी धर्मों और संस्कृतियों के सम्मान को एक साथ पहचान रहा है। त्योहार तभी मनाए जाते हैं जब देश में प्रगति, शांति और समृद्धि हो। लेकिन आज हर वर्ग भाजपा के कुशासन से परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी और नफरत की राजनीति से बचना है तो बीजेपी को हटाना होगा, कांग्रेस को लाना होगा.
संजय कनौजिया ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजपुर रोड विधानसभा में भी मास्क बांटे. इस मौके पर उनका एलईडी वेन और सांता क्लॉज आकर्षण का केंद्र रहा। विनय, नितिन, ऋषभ, सुलेमान, देवेंद्र, अरुण वाल्मीकि, राजीव प्रजापति, सांता क्लॉज द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में नेमी रोड, चंदन नगर, इंद्रेश नगर, नेशविला रोड, चीकू मोहल्ला, माछी बाजार घंटाघर आदि स्थानों पर उपहार वितरित किए गए. . विक्रम, पिंकी, रितिका आदि लोग मौजूद थे।