एआरटीओ राजेंद्र विराटिया के नेतृत्व में संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने मसूरी से संचालित की जा रही टैक्सी स्कूटियों का सत्यापन करने हेतु एक शिविर का आयोजन किया जिसमें करीब दो सौ स्कूटियों का सत्यापन किया गया बाकी स्कूटियों का सत्यापन इसी माह एक और शिविर लगा कर किया जायेगा

नगर पालिका टाउन हाल के प्रांगण में संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने टैक्सी स्कूटियों का सत्यापन किया जिसमें उनका लाइसेंस और अन्य कागजात देखे गये मौके पर मौजूद एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने बताया कि मसूरी से संचालित की जाने वाली टैक्सी स्कूटियों के सत्यापन के लिए शिविर लगाया गया जिसमें करीब दो सौ स्कूटियों का सत्यापन किया गया उन्होंने बताया कि मसूरी में करीब 36 लाइसेंस है जिनके तहत करीब पांच सौ स्कूटियां और बाइकें संचालित की जा रही है।
पहले चरण के बाद दूसरा चरण शुरू किया जायेगा जिसमें टैक्सी स्कूटियों की पार्किंग, वेटिंग रूम, और अन्य चीजों का सत्यापन मौके पर जाकर किया जायेगा।

टैक्सी स्कूटी संचाालक एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमांई ने कहा कि स्कूटियों का सत्यापन किया जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूटी संचालक रोड पर स्कूटी खड़ी नहीं करता, लेकिन जो पर्यटक स्कूटी ले जाता है वह खड़ी करता है उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी स्कूटी संचालकों से कहेंगे कि वह स्कूटी अपने निर्धारित स्थान से संचालित करे ताकि व्यवस्था बनी रह सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *