श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा जनपद के थानो पर लम्बित माल मुकदमाती व आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालो का निस्तारण कराये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अंतर्गत निर्गत दिशा-निर्देशानुसार डोईवाला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला के मार्गदर्शन/निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालो का निस्तारण कराये जाने हेतु सूची सम्बन्धित मा0न्या0 को प्रेषित की गयी जिस पर श्रीमान सीजेएम महोदय देहारदून द्वारा जे.एम. महोदय डोईवाला को अध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला,प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व अभियोजन अधिकारी जेएम कोर्ट डोईवाला तथा मालखाना मोहरर्रि को सदस्य नियुक्त कर संयुक्त समिति का गठन कर उक्त माल का निस्तारण/नष्टीकरण कार्यवाही हेतु आदेश निर्गत किये गये।


आदेश के अनुपालन मे गठित समिति द्वारा दिनांक 27-11-2022 को थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 52 मुकदमो के माल जिसमे 3516 पव्वे देशी शारब (879 बोतल) व 3077 पव्वे देशी शराब (770 बोतल) को नष्ट कराकर माल निस्तारण किया गया। माल का निस्तारण/नष्टीकरण कार्यवाही की विडियो/फोटोग्राफी की गयी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *