
आज दिनांक 01/04/2025, मंगलवार को सचिवालय में प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल के नेतृत्व में पी आर डी जवानो की मुख्य मांगों के संबंध में पीआरडी निदेशक श्री प्रशांत आर्य जी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर 2 घंटे की लंबी वार्ता चली वार्ता में कई बिन्दुओं पर ठोस सहमति बनी और कुछ बिंदुओं पर प्रपोजल तैयार कर कल पीआरडी निदेशालय में 3:30 बजे की उच्च अधिकारियों के मध्य निदेशक महोदय बैठक करेंगे जिसमें की पीआरडी का प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहेगा अब देखना यह है कि कल की बैठक में पीआरडी जवानों के हित में निदेशक महोदय के नेतृत्व में क्या अच्छे परिणाम निकलते हैं वह कल के बाद ही पता लग पाएगा धन्यवाद — सचिवालय बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत देहरादून, जिला अध्यक्ष पौड़ी पुरुषोत्तम भारती, जिला प्रभारी मदनपाल हरिद्वार जिला कोषाध्यक्ष, पौड़ी संपूर्णानंद जी जिला प्रभारी मदनपाल जी, हरिद्वार संयोजक से सचिव सत्येंद्र नौगाई प्रदेश सचिव सत्यपाल देहरादून जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार पप्पू सिंह आदि शामिल थे
