रिपोर्ट ललित जोशी

उत्तराखंड के अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री पी.सी. गोरखा ने बेतालघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमेल के तोक खैराली के ग्रामीणों से मुलाकात की और गुरुगोरख नाथ के मन्दिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात अमेल खैराली के मध्य निर्माणाधीन पुल के कार्य का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। खैराली पहुँचने पर ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट की और सौल देकर सम्मानित किया।और खैरली पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।ग्राम वासियों ने कहा कि आजादी के बाद से चली आ रही कि उनकी पुल की मांग को पी सी गोरखा ने गम्भीरता से लिया उसी का परिणाम है कि संजीव आर्या ने पहले 54 लाख की ट्राली और फिर 13 करोड़ की पुल की सौगात गांव वालों को दी । खैराली गांव के ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के मौसम में ग्राम वासी काला पानी सजा की तरह जीवन यापन करते थे।

कहा अब जरूरी समान के लिए बाजार तक आवागमन में काफी सुविधा होती है । ग्रामीणों ने ट्राली व पुल की सौगात के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, विधायक संजीव आर्या व उपाध्यक्ष पी सी गोरखा का आभार व्यक्त किया । और आश्वस्त किया कि समस्त ग्रामीण दलगत राजनीति से दूर हमेशा विकास पुरुष यशपाल आर्या व संजीव आर्या के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर राज्य मंत्री गोरखा ने कहा हमारा लक्ष्य हर गांव के तोक तक मूल भूत सुविधाएं पहुंचना हैं ।इसके लिए यशपाल आर्य ‘ विधायक संजीव आर्या और वह स्वयं कृत संकल्प है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, के एस जलाल, पूर्व प्रधान नवीन चन्द्र पन्त, भारत कुमार, ठाकुर सिंह,अनिल कुमार जोशी ,रमेशचन्द्र प्रकाश बेलवाल चंनदन सिंह हीरासिह कान्ति बल्लभ, दिनेश सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *