समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल द्वारा एक होटल के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर प्रश्न उठाए गए साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट गिर रहे मलबे और पत्थर का अब तक ट्रीटमेंट ना होने को लेकर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया साथ ही सन्या धाम को लेकर भी उन्होंने कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी पर सवाल उठाए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि आलीशान कपड़ों में बैठकर पहाड़ की दशा और दिशा तय नहीं की जा सकती है इसके लिए सरकार को धरातल पर काम करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय चिंतन शिविर में सरकार ने जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है।
उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेसभाजपा सरकार से मिली हुई है और उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा रही है जिससे कि उसकी मंशा साफ जाहिर होती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है और पहाड़ के पहाड़ खाली हो रहे हैं लेकिन सरकार ने अब तक इसके लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई है जल जंगल और जमीन उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया था लेकिन उत्तराखंड के शहीदों के सपने आज भी अधूरे हैं।