दिनांक 26.02.2023 को वादी श्री अभिषेक बिष्ट पुत्र विस्वाजित सिंह बिष्ट निवासी तनिष्का विहार सहस्त्रधारा देहरादून ने थाना रायपुर पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15-12-2021 को अजहर पुत्र मुक्करम आजादनगर कालोनी थाना रायपुर नाम के गाडियों के डिलर से एक ACTIVA 5G UK07DJ-2082 रूपये 61,000/- में खरीदी थी । दिनांक 25.02.2023 को मेरी उक्त गाडी को रिकवरी एजेन्ट नवीन जैसवाल ने ISBT के यार्ड में खडी करवा दी। जिससे मुझे जानकारी मिली कि उक्त गाडी के पुराने मालिक ओम प्रकाश का अभी भी गाडी का लोन बैंक में बकाया चल रहा है जिसके चलते बैंक से रिकवरी में हमनें उक्त गाडी को खडा कराया है ।

जब मैंने जानकारी करी तो पता चला कि अजहर त्रिशक्ती सर्विस रिकवरी अजेन्सी नियर UK07 SPA सहस्त्रधआरा रोड के साथ काम करता है, जिसमें राहुल खरोला दीपक धनै काम करते है, जिस अजेन्सी का मालिक आनंद सिंह खरोला और रूपेश गौड है। इनके द्वारा वाहनों की फर्जी एनओसी बनाकर धोखाधडी की जा रही है, मेरे उक्त वाहन की फर्जी एनओसी बनाकर इन लोगों के द्वारा मेरे से पैसे हडप कर मेरे से धोखाधडी की गई है इसमें इनके साथ मेहरबान सिंह खरोला नाम का व्यक्ति भी सामिल है जोकि स्वयं को बेंक का मेनेजर बताता है इन लोगों द्वारा बेंक कि फर्जी एनओसी के माध्यम से कुटरचित एनओसी एवं दस्तावेज बनाकर धोखाधडी कि जा रही है।


वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 93/2023 धारा 420/ 467/468/471 भादवि बनाम अजहर आदि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार के सुपुर्द की गयी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *