आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए गुरुवार को दुनिया का सबसे बड़ा मानव तिरंगा बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 4 अगस्त को बुराड़ी ग्राउंड में बनना है। इससे पहले बुधवार को इसकी रिहर्सल की गई थी। लेकिन बारिश, जाम और कुप्रबंधन के कारण सभी बच्चे रिहर्सल नहीं कर सके. इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक सरकारी स्कूल से 200 बच्चों और आठ शिक्षकों को डीटीसी की बसों से पहुंचना था। इसके लिए करीब 1500 बसों को लगाया गया था।

करीब 52 हजार बच्चों के जरिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनना तय है। बुधवार को सभी बच्चे रिहर्सल में नहीं पहुंच सके। इसके चलते कुछ बच्चों के साथ ही रिहर्सल की गई। बारिश के कारण जमीन में जलभराव की समस्या भी रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *