क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के सवाल पर जब रेखा ने दिया था चौंकाने वाला जवाब
रेखा अक्सर अपनी मांग में भरे सिंदूर के कारण चर्चा में रहती हैं। हालांकि, कई लोग आज भी यह नहीं जानते कि वे सिंदूर क्यों लगाती हैं और किसके नाम का सिंदूर उनकी मांग में होता है। लेकिन एक बार खुद रेखा ने इस बात का खुलासा किया था कि वे सिंदूर क्यों लगाती हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा की निजी जिंदगी में कई रहस्य छिपे हैं। इन्हीं रहस्यों में से एक है उनके सिंदूर का मामला। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शिवाजी गणेशन और पुष्पावल्ली की बेटी रेखा हमेशा अपने मांग में सिंदूर लगाए नजर आती हैं। एक समय था जब सोशल मीडिया का चलन नहीं था और फिल्मी पत्रिकाएं लोगों के बीच सबसे अहम स्रोत हुआ करती थीं। इसी दौर में रेखा से जुड़ी कई अटकलें थीं, जिसमें एक सवाल यह भी था कि वे सिंदूर क्यों लगाती हैं।
यह किस्सा साल 1981 का है, जब रेखा ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था। तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने रेखा से पूछा था, ‘आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?’ इस पर रेखा ने चौंकाने वाला जवाब दिया था, ‘मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना आम बात है… यह फैशन है।’
रेखा ने अपनी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं जैसे नागिन (1976), मुकद्दर का सिकंदर (1978), मिस्टर नटवरलाल (1979), खूबसूरत (1980), उमराव जान (1981), खून भरी मांग (1988) और कृष (2006) जैसी फिल्में। हमेशा खुद को एक्टर कहने वाली रेखा ने कहा है कि उनके लिए किरदार का चयन ज्यादा महत्वपूर्ण है, ना कि मुख्य भूमिका का दबदबा।
सिमी ग्रेवाल के शो में जब रेखा से पूछा गया कि ‘भानुरेखा’ क्या बनना चाहती थी, तो उन्होंने कहा था, ‘एक्टर तो बिलकुल भी नहीं। मैं शादी करके घर बसाना चाहती थी। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं यही चाहती थी।’
आज भी रेखा अपनी खुद की यात्रा में नई चुनौतियां लेती हैं। हाल ही में आईफा अवॉर्ड 2024 में 24-25 मिनट की नॉनस्टॉप परफॉर्मेंस से उन्होंने एक बार फिर अपने अदाकारी के रंग बिखेरे।