विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु प्राचार्य श्री माम चन्द के मार्ग दर्शन में
दिनांक 20 नवंबर 2023 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में Routes 2 Roots के अंतर्गत नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गत 25 वर्षों से नृत्य साधना में लीन सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना सुश्री अपराजिता शर्मा ने नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत- नृत्य की विशेषताओं से अवगत कराया तथा विभिन्न मुद्राओं के द्वारा भाव- अभिव्यक्ति की। जिन्हें सीखने के लिए बच्चों ने बहुत रुचि ली। उन्होंने बहुत सरल और आकर्षक ढंग से नवरसों को नृत्य के माध्यम से मंच पर जीवंत किया। कुछ जिज्ञासु बच्चों ने नृत्यकला में पारंगत भरतनाट्यम नृत्यांगना के साथ मंच पर भाव- मुद्राओं की प्रस्तुति का अभ्यास भी किया। इस कार्यक्रम से विद्यार्थी बहुत लाभान्वित हुए। श्री पीयूष निगम ने अति सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए, नृत्यांगना सुश्री अपराजिता शर्मा एवं श्री निशांत का आभार व्यक्त किया। श्रीमती पी. दिव्या ने कार्यक्रम का संचालन किया।