देहरादून में प्रेम, सद्भावना और आस्था के प्रतीक श्री झंडेजी को आज लकड़ियों की कैंची की मदद से प्रातः 7 बजे उतार दिया गया। नए झंडे जी को पंचामृत से नहलाकर उन पर सनील और लिहाफ चढ़ाने के बाद लगभग ढाई बजे जयकारों के बीच झंडे जी का आरोहण कर दिया गया।। कोरोना संक्रमण के चलते इस बाद श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है। रविवार को नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा। एसपी सिटी सरिता डोबाल फोर्स व प्रशासनिक अफसरो के साथ सुबह से मौके पर मौजूद है।सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। संगतों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का भी ख्याल रखा गया है। बता दे कि चार अप्रैल को सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा होगी। श्री झंडेजी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापको ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में दोबारा तेजी से फैलते कोरोना के चलते एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं। उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली संगतों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। आरोहण स्थल पर भी सीमित संख्या में श्रद्धालुओं से आने की अपील की जा रही है। हालांकि, इस साल संगतों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सालों के मुकाबले कम ही है।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से अजय मित्तल की रिपोर्ट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *