लंबे समय से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे और अचानक मौसम ने करवट बदली और धनोल्टी बुरासखंडा, लाल टिब्बा आदि क्षेत्रों में रात्रि से बर्फबारी होने शुरू हो गई जिसका पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी जमकर आनंद लिया बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पर्यटकों का हुजूम लग गया वही बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।


मसूरी के समीपवर्ती पर्यटन स्थल धनोल्टी और सुरकण्डा में साल की पहली बर्फ़बारी हुई बर्फ का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे इससे पर्यटन कारोबार और काश्तकारों को भी राहत मिली है बर्फ़बारी होने से व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गये हैं अब मसूरी वासियों को भी बर्फबारी का इंतजार है और जिस प्रकार से मौसम ने अपना मिजाज बदला है उससे यहां पर भी बर्फबारी होने की संभावनाएं बढ़ गई है।


बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दिल्ली से आए पर्यटक लक्ष्मण यादव ने बताया कि वह बर्फबारी देखने के लिए लंबे समय से यहां रुके हुए थे और उन्होंने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया जिसका वे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं वहीं स्थानीय निवासी विजेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस समय काफी देर से बर्फबारी हुई है जबकि यह मात्र ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही देखी गई है उन्होंने कहा कि गत वर्ष इस समय तक काफी बनवारी हो चुकी थी उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तापमान में गिरावट देखी जा रही है उससे मसूरी में भी शीघ्र बर्फबारी होने की संभावना है सर बारिश से जहां काश्तकारों को राहत मिलेगी वहीं पर्यटन पर भी इसका असर पड़ेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *