देहरादून, 3 जनवरी 2025 – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उधमसिंहनगर के थाना बाजपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 1 किलो 260 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।

STF कुमाऊं यूनिट ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह अभियान चलाया, जिसमें जयनाथ नामक तस्कर को पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि वह यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लाया था और उसे प्रयागराज कुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था, जहां यह चरस सस्ते दामों में मिलती है और मेले में काफी महंगे दामों पर बिकती है।

गिरफ्तारी के बाद STF की टीम ने तस्कर से पूछताछ की और अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी प्राप्त की, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इस वर्ष 2024 में STF द्वारा 62 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 23 करोड़ 25 लाख रुपये के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई। STF के अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या STF को दें।

बरामदगी:

  • 1 किलो 260 ग्राम चरस

अभियुक्त:

  • जयनाथ पुत्र मिलाकसेन, उम्र 25 साल, ग्राम सरकड़ी, जिला रामपुर

STF संपर्क जानकारी:

  • फोन: 0135-2656202, 9412029536

STF टीम सदस्य:

  • निरीक्षक पावन स्वरुप
  • SI विपिन चंद्र जोशी
  • SI विनोद चंद्र जोशी
  • ASI जगवीर शरण
  • HC मनमोहन सिंह
  • आरक्षी वीरेंद्र चौहान
  • आरक्षी इसरार अहमद
  • आरक्षी मोहित जोशी

बाजपुर पुलिस टीम:

  • SI रमेश चंद्र बेलबाल
  • आरक्षी नरेन्द्र सिंह
  • आरक्षी गीरिजा शंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *