ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शुरुआती टेस्ट मैचों में दो शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया था। लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने उन्हें बाद की पारियों में शांत रखने में कामयाबी पाई है।

मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दोनों पारियों में हेड को दहाई का आंकड़ा भी छूने नहीं दिया। इसका असर ऐसा हुआ कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हेड को पूरी तरह से झुला दिया।

सिराज ने बनाया रिकॉर्ड

सिडनी की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सिराज अब ट्रेविस हेड को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। यह छठी बार है जब सिराज ने हेड को आउट किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली, जिन्होंने भी हेड को छह बार आउट किया है।

गेंद ने किया हैरान

सिराज की यह गेंद असाधारण नहीं थी, लेकिन टप्पा खाने के बाद यह हेड की उम्मीद से ज्यादा तेज़ और उछाल भरी थी। हेड ने बिना पैर चलाए गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ला किनारा दे बैठा और केएल राहुल ने स्लिप में शानदार कैच पकड़ लिया।

ब्रॉड का रिकॉर्ड खतरे में

गौरतलब है कि ट्रेविस हेड को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के नाम है। ब्रॉड ने हेड को 11 पारियों में 7 बार आउट किया है। अब देखना होगा कि सिराज या बुमराह में से कौन इस रिकॉर्ड को तोड़ता है।

आगे की जंग

सिडनी की दूसरी पारी में यह देखना दिलचस्प होगा कि हेड को आउट करने की इस रेस में सिराज और बुमराह में से कौन बाज़ी मारता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *