आज कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाती के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य सचिव से वार्ता की व सौंपा ज्ञापन।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वर्तमान में कोविड -19 कि महामारी को लेकर प्रदेश में रोजगार को लेकर अस्थिरता कि स्तिथि उत्पन हो गई है लोगों के छोटे व बड़े व्यापार ठप्प हो गए हैं,जिस कारण श्रमिकों को काम नहीं मिल पा रहा है श्रमिकों के परिवारजन आज लाचारी व भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता बरतने की आज अत्यंत आवश्यकता है। राजकुमार ने कहा कि पिछले वर्ष विभाग कि ओर से कोविड के समय राज्य में पंजीकृत श्रमिकों को कच्चा राशन दिया गया था,जिसमें गुणवत्ता की काफी कमी थी।इसी को लेकर बहुत से श्रमिकों द्वारा इसकी शिकायत कि गई थी,जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
राजकुमार ने कहा कि इस वर्णित तथ्यों का गम्भीरता से संज्ञान करे हुए ताथा जनहित में तत्काल कार्यवाही करने हेतु श्रमिक कल्याण बोर्ड को आदेशित किया जाए,अन्यथा श्रमिकों के हितों के लिए हमें आंदोलन करना पड़ेगा।इस मौके पर पूर्व विधायक विजय पाल सज्वान मौजूद रहे।