खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ISBT से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी की है ,आपको बता दे की वार्ड न-91 की जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है,उत्तराखंड लाइव न्यूज ने हमेशा जनता के हित की बात कही और जनता की आवाज बनी उत्तराखंड लाइव न्यूज, आपको बता दे की चोयला चंद्रमणि में लगातार बरसात के पानी से आस पास की जगह तहस नहस हो रही है,साथ ही जनता को काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है,आप लाइव तस्वीरों में देख सकते है कैसे स्कूल के बच्चो के जान पर बन आई है।
स्थानीय पार्षद सुखबीर बुटोला स्थानीय युवाओं संग कैसे जनता को इस आपदा में मदद का हाथ बड़ा रहे है आप लाइव तस्वीरों में भी देख सकते है, साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आस पास की जगह को खाली करवा रही है, तो वही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर तो वही मौके पर उत्तराखंड लाइव न्यूज पर बात करते हुए बताया की चोयला चंद्रमणि की जनता को जल्द इस मुसीबत से निजात मिलने जा रही है,चोयला चंद्रमणि का मुख्य मार्ग पर बरसात के दिनों में भयानक बाढ़ आने के कारण आवागमन ठप हो जाता है।
तो वही सब अपनी आखों से देख कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल का प्रस्ताव शीघ्र बनाकर प्रस्तुत करने को कहा,वही मौजूद पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया की उत्तराखंड लाइव न्यूज के माध्यम से जनता से अपील की है की विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है की जल्द अब यह पुल का निर्माण किया जाएगा,तो बारिश मात्र 2 महीने की है सावधान रहे और बचाव करते रहे, वही आपको बता दे की मौके पर विधायक सहदेव पुंडीर,पार्षद सुखबीर बुटोला , फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी , पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारी,पुलिस प्रशान के अधिकारी मौजूद रहे।