खबर उत्तराखंड देहरादून से है, जहा हम बात करे वार्ड की तो वार्ड की तरीकी की तो तभी होगी जब झेत्र पार्षद धरातल पर कार्य करते नज़र आएंगे,वही हम आपको आज ले चलते हैं वार्ड नं 78 में जहा पार्षद द्वारा की गई मेहनत रंग लाई है,पार्षद रमेश कुमार मंगू जी के विशेष प्रयासों से केशव कुंज की समस्त गलियों का सीसी सड़क निर्माण कार्यो का उद्घाटन आज सुनील उनियाल गामा जी द्वारा किया गया,वही झेत्र पार्षद रमेश कुमार मंगू जी ने बताया कि केशव कुंज सी-13 में 350 मीटर सड़क का निर्माण किया गया 20 से 21 लाख तक का बजट था ।