रुद्रप्रयाग जिले को मिली तीन डायलेसिस मशीने, अब नही जाना होगा देहरादून,जनपद रुद्रप्रयाग को नये साल मे एक ओर सौगात स्वास्थ्य सुविधा के लिए मिली, जिसमे तीन डायलेसिस मशीनो का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी के द्वारा डायलेसिस मशीनों का शुभारम्भ पूजा पाठ व रीबन काटकर किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल,जिलापंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह,, सीएमओ डा बी के शुक्ला, डाक्टर संजय तिवाड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, अस्पताल के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। आपको बता दे कि अभी तक पूरे गढ़वाल मण्डल मे देहरादून छोड़कर कही भी डायलेसिस की सुविधा नही थी। विधायक भरत सिह चौधरी जी के अथक प्रयासों के फल स्वरूप जिले को तीन मशीने मिली है, अभी तक लोग डायलेसिस केवली देहरादून जाते थे वहाँ लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। अब डायलेसिस के मरीजो को जनपद मे ही सुविधा मिलेगी। 3 लोगों को हर रोज यहॉ डायलेसिस की सुविधा मिलेगी। विधायक चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले के लिए आज एक ओर उपलब्धी स्वास्थ के क्षेत्र मे मिली है, यह मशीने कुछ समय पहले लग जानी थी मगर कोविड़-19 के चलते इनके शुभारम्भ मे देरी हुई है,,इससे पहले भी विधायक जी के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल को दी गई थी।