कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी छापली द्वारा एक होटल के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित कार्यों का श्रेय ले रही है और आम जनता को गुमराह कर रही है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज नगर पालिका के सभासद एवं छावनी परिषद के सभासदों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उनसे अपील की गई कि वह चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने मैं अपना योगदान दें गोदावरी धनी ने मसूरी विधायक गणेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात की गई लेकिन आज तक रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया गया इससे साफ जाहिर होता है कि उनके पास अपने 10 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर वह जनता के बीच में जा सके

वही भारतीय जनता पार्टी के मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को साढ़े चार साल के बाद ही जनता की याद आती है वह भी तब जब चुनावी माहौल होता है उससे पहले वह कहीं दिखाई नहीं देती हैं उन्होंने बताया कि कोरोना के समय जब जनता को उनकी सख्त जरूरत थी तब वह कहीं दिखाई नहीं दिए और अब जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो वह आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं बताया कि कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक की उपलब्धियों को सारी जनता जानती है और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बल पर ही आगामी 2022 के चुनावों में मसूरी की जनता एक बार फिर से विकास पुरुष को ही चुनेंगे मोहन पेटवाल ने कहा कि कांग्रेस को आज मसूरी की मीडिया की याद आ रही है जबकि पूर्व में बाहर से मीडिया वालों को बुलाकर वह अपना प्रचार करवा रही थी अब उन्हें मसूरी की मीडिया का एहसास हुआ तो उन्होंने मसूरी की मीडिया को बुलाकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जबकि मसूरी विधायक हमेशा ही मसूरी की जनता एवं मसूरी विधानसभा की मीडिया को प्रमुखता देते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *