खबर उत्तराखंड के देहरादून से है आपको बता दे कि आज कुछ लोगो द्वारा नगर निगम में जोरदार हंगामा किया गया वह जब हमारी टीम मौके पर पहुची तो वही मौजूद सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि जो सहस्त्रधारा रोड पर जो पहले नगर निगम का कूड़ा घर हुआ करता था, उस पर कुछ गरीब मजदूर लोग झुग्गी बनाकर रह रहे हैं, जहां कोरोना काल के चलते हुए लोगों का रोजी-रोटी सब खो गई लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए इन भीषण सर्दियों में नगर निगम इनकी झोपड़ियां तोड़ कर आ गया! जबकि वहीं पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर रखा है ,तो फिर केवल इन गरीबों के साथ अन्याय क्यों ? सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने मेयर गामा जी से निवेदन किया की सर्दियों 2 तक इन बस्तियों वालो पर रहम करे।
वही बस्ती के लोगो ने अपनी बेबसी का हाल बताते हुए कहा कि हमे केवल सर्दी सर्दी रहम करे। अभ देखना ये बाकी है कि आखिर कार सरकार इन बस्तियों वालो को केवल वोट बैंक में ही इस्तेमाल करेगी या इन लोगो पर सर्दी सर्दी रहम करेगी।