पुलिस पे ग्रेड 4600 करने की मांग को लेकर आज सूराज सेवा दल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क से सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया, वही पन्त ने बताया कि जब एक बार नीति बन गई तो अब उसे लागू करने में क्यों परेशानी हो रही है? इस प्रदेश में सिपाही उत्तराखंड मूल के ही हैं तभी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है अगर सरकार के पास वित्त नहीं है तो उसकी भरपाई सरकार सामान्य कर्मचारियों के वेतनमान से ही पूरा करेगी क्या? यह आला अधिकारियों और विधायकों मंत्रियों की वेतनमान में क्यों नहीं कटौती कर रहे ?जिनकी तनख्वाह एक लाख से ऊपर है और उनको सरकारी सुविधाएं भी अत्याधिक मात्रा में मिलती हैं क्या बड़े आला अधिकारी वह विधायक मंत्री व उनके परिवार की! व सामान्य कर्मचारी के हाड मास अलग-अलग तत्वों से बने हैं ,उन्होंने कहा कि हमे उमीद भी इस पर जल्दी ही कार्यवाही करेंगे और नही की तो हम उर्ग आंदोलन करेंगे।उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से प्रियंका रावत की रिपोर्ट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *