यूं तो उत्तराखंड को बने 21 वर्ष होने जा रहे है, लेकिन जिन गांवों के उत्थान के लिए उत्तराखंड बनने की लड़ाई लड़ी गई थी वो आज और अधिक जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। आप यकीन नही मानेंगे 21वी सदी में भी आज एक गांव ऐसा है जहा आज तक तक बिजली ,पानी सड़क,असपताल, स्कूल तक नही है,जी है आप सही सुन रहे हैं सुनिये उनकी ही मुह चुबानी, आपको एक बात सुनकर बहुत हैरानी होगी कि जब यह गाँव वाले अपने सहसपुर विधायक के पास अपनी समस्या लेकर पहुचे तो साफ तौर पर विधायक ने हाथ खड़े कर दिए सुनिये इनकी ही मुह बजानी,उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम लगातार ऐसी जगहों की तलाश कर रही है और लोगो से संपर्क कर रही है।। वही जब हुम् ऐसे ही एक गांव ( छिड़ी भेली) सहसपुर विधानसभा में हमारी टीम पहुंची तो उन्हे भी विश्वास नहीं हुआ की 21वि सदी में भी ये गांव बिजली के लिए तरह रहा है। ये गांव राजधानी देहरादून में ही स्थित है। आपको बता दे कि इस गांव के लोगो के मतदाता सूची में नाम दर्ज है और ये लोग वोट भी डालते है।लेकिन इनकी लाचारी देखिए विधायक चुनने के बाद भी इन लोगों को अभी अंधेरे में ही रहना पड़ता है। पेयजल की लाइन भी इस गांव में नही है लोग टंकियों का गंदा पानी पीने को मजबूर है। जब हम लोग वहा पहुंचे तो हम भी सड़क मार्ग में हिचकोले खाते हुए जाना पड़ा। जिस गांव में सड़क, बिजली और पानी नहीं उस गांव में स्वास्थ्य और शिक्षा का क्या हाल होगा ये आप भी सोच सकते है।

By admin

One thought on “Uttarakhand Live News: राजधानी देहरादून में एक गांव ऐसा भी जहां अभी तक कोई भी सुविधा नही।”
  1. Since inception of UK,many villages in rural belt not connected by roads.Some remotest district villages,yet not been connected.by road ,We should be greatful to Modi ji government which now connecting every villages with road.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *