पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात फायरिंग होने से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, बात दें कि कल देर रात देहरादून से आया एक पर्यटक परिवार कार में माल रोड पर घूम रहे थे ,तभी कार हटाने को ले कर स्थानीय युवको और पर्यटक में मारपीट हो गयी , मारपीट ज्यादा होने पर पर्यटक द्वारा हवा में फायरिंग की गयी। मसूरी कोतवाली प्रभारी गिरीश शर्मा ने बताया कि देर रात पर्यटक और स्थानीय नागरिकों में कार हटाने को ले कर हुए विवाद बाद में मारपीट में बदल गयी ,जिसमें पर्यटक ने आत्म रक्षा में हवा में फायरिंग की,,जांच में स्पष्ट है कि रिवॉल्वर लाइसेंसी है,, बाकी अभी दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है,यदि तहरीर दी जाती है तो कानूनन आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।