बाजार में सड़कों की चौड़ाई में कमी के कारण यातायात में लग रहा जाम
खबर बड़कोट से जहां बाजार में सड़क चौड़ीकरण न होने से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। आये दिन सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा कभी कभी जीवन दायनी 108 भी जाम में फंसी हुई रहती है जबकि आजकल यात्रा सीजन भी न होने से जाम लग रहा तो सोचनीय योग्य बात है कि जब यात्रा सीजन शुरू होते ही क्या स्थिति रहती होगी
स्थानीय निवासियों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । पुलिस प्रशासन भी जाम खुलवाने में लगा रहता है फिर भी नगर में जाम मुख्य कारण तीन पुराने पुल बन रहे जिन पर एक समय मे एक ही वाहन की आवाजाही हो सकती हैं । सरुखेत से दोबाटा तक सड़क चौड़ीकरण न होने से लोगों को सड़क पर लगे जाम से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं ।
जब इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो सक्षम अधिकारी कई समय से लगातार डीपीआर तैयार करवाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ देते हैं । आखिर कब तक लोगों को जाम से निजात मिलेगी ये देखने वाली बात होगी