भारत माता के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि: ऑपरेशन सिंदूर के तहत शहीद हुए जवानों को 18-धर्मपुर विधानसभा अंतर्गत सुभाषनगर में दी श्रद्धांजलि।

सुभाषनगर, [15-05-2025]:- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान हुए भारत माता के वीर सपूतों की स्मृति में पार्षद कार्यालय, सुभाषनगर में एक भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वार्ड 78 टर्नर रोड की पार्षद श्रीमती कुसुम वर्मा, प्रदेश सचिव एवं पूर्व पार्षद रमेश कुमार मंगू सहित क्षेत्र के सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और देशभक्ति को नमन किया।

इस मौके पर शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा, “ये वीर सपूत जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी, वे सदैव अमर रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में उनका बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े रहने की प्रेरणा देता है। भारत माता के इन वीर सपूतों को शत-शत नमन।

प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू ने इस अवसर पर सभी से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी और सटीकता को सलाम। हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो कृतज्ञता और गर्व महसूस होता है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। भारतीय सेना हैं तो हम हैं। इन शहीदों की कुर्बानी देश कभी नहीं भूलेगा। शहीदों के परिवारों की हिम्मत और जज्बे को हमारा सलाम, जय हिंद।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र की मातृशक्ति अनिता कपूर, रीता चौहान,कुसुम वर्मा,इंदु शर्मा, सुलेखा मेंदोला, नेहा गोयल,स्वाति शर्मा,चंदा बगा, रंजना चोपड़ा, उषा जेदका,परमजीत कौर,सरोज जोशी,संतोष कक्कड़,कुसुम सैनी, सुशीला वर्मा, मोहन गुरुंग, अशोक लिम्बू, चंद्र शेखर पंत, वैष्णव जी, पीयूष गौड़, विशन वर्मा, ईश्वर शर्मा, मनोज धस्माना, ड़ी एस छेत्री, मन बहादुर राणा, बसंत कुमार गुरुंग, सोमदत्त शर्मा आदि सभी ने मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *