पुलिस चमोली श्री प्रमेंद्र डोभाल ने चमोली को नशामुक्त बनाने के हमारा अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। युवाओं में बढ़ रहे नशाखोरी के बढ़ते चलन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली ने सभी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी एस.ओ.जी. नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

वाहनों की चेकिंग के दौरान मंदिर मार्ग, पटियालधार रोड, गोपेश्वर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिनके पास से 2 किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई. इसकी कीमत करीब 2,00,000 रुपये (दो लाख रुपये) आंकी जा रही है।

मु0अ0सं0- 01/2023, धारा 8/20 NDPS Act बनाम रणजीत कुमार
एवं
मु.अ.संख्या 02/2023 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सुरेंद्र कुमार पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमः-

1- Si नवनीत भण्डारी प्रभारी एएनटीएफ
2- Hc मनमोहन (एसओजी)
3- Hc आशुतोष (एसओजी)
4- का. संजय बलूनी (एसओजी)
5- का. आशुतोष (एसओजी)
6- का. रविकान्त (एसओजी)
7- का. राजेन्द्र (सर्विलांस शाखा)
8- का. चंदन (सर्विलांस शाखा)।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *