खबर उत्तराखंड की राजधानी के देहरादून के हिंदू नेशनल स्कूल की है आपको बता दे की उज्जवला योजना के तहत आज वार्ड न -25 में जरूरत मंद महिलाओ को 30 नि:शुल्क सिलेंडर वितरित किए गए, वही मौजूद पार्षद मनोज जाटव ने बताया की जो भी लोग हमारे पास आ रहे है जिनके राशन कार्ड चिन्हित किए जा रहे है। उनको इस योजना का लाभ दे सकते है या नही, तो आज मेरे वार्ड की 30 महिलाओ को लाभ दिया गया, साथ ही 25 से 26 महिलाओ ने फार्म भरे है तो इनको भी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिया जाएगा,उन्होंने साथ ही HP अनुराग गैस एजेंसी का धन्यवाद किया,साथ ही आई हुई लाभार्थी महिलाओ ने मोदी सरकार और मनोज जाटव का तहे दिल से धन्यवाद किया।