शहर के गोविंदनगर मोहल्ले में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मुंबई और उत्तराखंड से आईं कुछ महिलाओं ने एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के घर में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि उर्मिला ने उनसे 10 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे न तो अब तक लौटाया गया है और न ही उनसे संपर्क किया जा रहा है।
महिलाओं ने घर का ताला तोड़ा और जबरन मकान में घुस गईं। दावा किया जा रहा है कि वे तभी वापस जाएंगी जब पैसे लौटाए जाएंगे और उर्मिला सार्वजनिक रूप से माफी मांगेगी। इस पूरे घटनाक्रम में उत्तराखंड की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौर भी शामिल रहीं, जिन्होंने उर्मिला पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए।


पुलिस पहुंची, लेकिन महिलाएं अड़ी रहीं
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश की, मगर वे टस से मस नहीं हुईं। शनिवार को जब उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की गई, तो बहस शुरू हो गई।
उर्मिला की ओर से फेसबुक पोस्ट में दावा
इस बीच, उर्मिला सनावर ने देर रात 1 बजे फेसबुक पोस्ट के ज़रिए मीडिया से मदद की अपील की। उन्होंने लिखा कि कुछ महिलाएं गुंडों के साथ उनके घर में घुस आई हैं, CCTV तोड़ दिए गए हैं और बिजली काट दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं की शह पर उनके घर पर कब्जे की कोशिश की जा रही है।
राजनीतिक कनेक्शन भी आया सामने
उर्मिला खुद को बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताती हैं, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिलचस्प बात यह है कि सुरेश राठौर ने भी उर्मिला के खिलाफ उत्तराखंड में एफआईआर दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है और दोनों पक्षों की बातों को खंगाल रही है।