1- उत्तराखंड एसटीएफ ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, उत्तराखंड में पंजीकृत फर्जी बीएएमएस डॉक्टरों को गिरफ्तार किया।
2-फर्जी दस्तावेजों पर अपना निजी क्लीनिक चला रहे बीएएमएस के 02 चिकित्सकों को एसटीएफ ने देहरादून से गिरफ्तार किया।
3-फर्जी डिग्री तैयार करने वाले बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन को गिरफ्तार किया।
4-फर्जी डिप्लोमा तैयार करने वाला हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फरनगर कोतवाली का है।
5-फर्जी डिग्री देने वाले बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन इमरान और इमलाख दोनों 10वी पास है।
आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रीतम सिंह व मनीष अली को एसटीएफ देहरादून की टीम ने गिरफ्तार किया, उनकी बीएएमएस की मूल डिग्री फर्जी निकली, दोनों डॉक्टरों की फर्जी डिग्री के आधार पर जांच में बरामद हुई दोनों की मूल डिग्री, भारतीय उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के बाद प्रेमनगर और रायपुर में अपना क्लीनिक खोलकर चिकित्सा का अभ्यास कर रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर इम्लाख के बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिक/चेयरमैन और मुजफ्फरनगर निवासी इमरान से करीब 80,000 रुपये में फर्जी बीएएमएस की डिग्री हासिल की।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में कई आयुर्वेदिक चिकित्सक फर्जी पाये गये और करीब 36 ऐसे चिकित्सकों की पहचान कर संबंधित मेडिकल बोर्ड से जानकारी मांगी गयी तो अधिकांश फर्जी आयुर्वेदिक चिकित्सकों के पास डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साईंस यूर्निवसिटी कर्नाटका की पायी गयी। मुजफ्फरनगर के बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिक इमरान और इमलाख द्वारा स्थापित कर्नाटक हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी पूरी तरह से फर्जी पाई गई।