ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद के स्कूली छात्राओं, ग्राम प्रधानों, एलईडी ग्राम लाईट कार्यक्रम में प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूहों, से संवाद किया। उन्होंने कहा कि विकास व ऊर्जा संरक्षण में महिलाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर उनमें उद्यमी का भाव जगाना है। उन्होंने कहा कि प्रधान द्वारा अपने गांव में ऊर्जा संरक्षण में जो कार्य किये गये है वे अतिमहत्पूर्ण है हमें और इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने ऊर्जा संरक्षण में कार्य कर रहें महिला स्वंय सहायता समूहों को 50-50 हजार रिवाल्विंग फन्ड देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि हमें माॅ-बहनों को सशक्त बनाना है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिला को लकड़ी व धुऐं से निजात दिलाने हेतु गैस दिलाई गई है, अब मां व बहिनों को सर में घास लाने से निजात दिलाना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री की ओर से जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जनपद के कोटाबाग में एलईडी ग्राम लाईट के तहत कार्य कर रहें सूरज स्वंय सहायता समूह रतनपुर कोटाबाग की श्रीमती परमजीत कौर व सीता स्वंय सहायता समूह बैलपोखरा की श्रीमती अमरजीत कौर को एनर्जी वाॅरियर्स स्मृति चिन्ह व राजकीय इन्टर काॅलेज मंगोली की छात्रा कु0 भावना बुधलाकोटी व कु0 गायत्री बुधलाकोटी को प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया। वीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, परियोजना अधिकारी उरेडा संदीप भट्ट आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *