देहरादून। कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 78 टर्नर रोड में पूर्व प्रधान श्रीमती कुसुम वर्मा को टिकट देकर क्षेत्रीय जनता का दिल जीत दिया है। वार्ड 78 टर्नर रोड में श्रीमती कुसुम वर्मा के पति निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू के ही कार्यां पर क्षेत्रीय जनता ने पहले मुहर लगा रखी है। उनके कार्यों से वार्ड निवासी बेहद खुश हैं।

वार्ड 78 के निवासियों का कहना है कि जब पूर्व में ही वार्ड के अन्दर सभी विकास कार्य चाहे वह लाइटों से सम्बंधित हो या सफाई व्यवस्था से संबंधित हो, सड़क, बिजली, पानी आदि सभी कार्य निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू ने सही समय पर कराये हैं तो अबकी बार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम वर्मा पार्षद के लिए खड़ी हैं तो उन्ही को पार्षद बनाकर नगर निगम भेजा जायेगा।

वार्ड के निवासियों का कहना है एक फोन पर निवर्तमान पार्षद मौके पर पहुंच जाते है और अपने कार्यों के प्रति लग्नशील रहते है यही नही उनके दोनों बेटे भी बड़े कर्तव्य निष्ठ हैं जो अपने माता-पिता के कार्यों में हाथ बंटाते हैं। ऐसे परिवार से वार्ड वासी बड़े खुश नजर आ रहे हैं।
एक चैनल द्वारा लिया गया साक्षातकार के दौरान वार्ड 78 टर्नर रोड की प्रत्याशी श्रीमती कुसुम वर्मा को 100 में 100 प्रतिशत क्षेत्रवासियों ने दिये। इसका सीध उदाहरण है कि कि 10 वर्षों से पूर्व प्रधान श्रीमती कुसुम वर्मा जनता के बीच रही और उनके सुख-दुख में प्रत्येक कार्यों में सामाजिक धार्मिक कार्यों में क्षेत्रीय जनता के बीच रही हैं। जिनका उनको फायदा मिल रहा है।

सुभाषनगर, ओगलभट्टा, आजाद कालोनी, आशिमा विहार, एमडीडीए कालोनी आईएसबीटी, संस्कृति कालोनी,के सभी निवासियों का कहना है कि निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू सुबह आठ बजे ही सफाई कर्मियों के साथ नजर आतें हैं जो कि वार्डवासियों के लिए और भी अच्छा है और आज उसी का नतीजा है कि वार्ड साफ-सफाई से नजर आती है। सबका यही कहना है कि रमेश कुमार मंगू ने अपने कार्यकाल के दौरान अच्छा कार्य किया है। कार्यशील की संज्ञा निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *