आज भाजपा पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के भाजपा के वरिष्ठ
पार्षद सतीश कश्यप के नेतृत्व में नगर आयुक्त नमामि बंसल से मुलाकात कर हाई कोर्ट के निर्देश पर लग रहे बस्तियों में लाल निशान के विषय में वार्ता की
नगर निगम मजबूती से हाईकोर्ट में पैरवी करें क्योंकि बस्ती वासियों में डर का माहौल पैदा हो रहा है वैसे भी नगर निगम की टीम बस्ती के बीच में सेंटर में जाकर बिजली के बिल के आधार पर की 2016 में बिल लगा उसी को अवैध निर्माण मान रही है जबकि वह मकान पिछले 40 साल से बना हुआ है और मां-बाप की मृत्यु होने के बाद या मां-बाप के द्वारा अपने पुत्र और पुत्रवधू को अलग करने पर बिजली का नया कनेक्शन लिए जाने पर उसको अवैध माना जा रहा है उसको नया निर्माण माना जा रहा है

इन सब विषयों को लेकर और बिजली के नए कनेक्शन बस्ती में लगाये जाने को लेकर जो नगर निगम द्वारा बोर्ड बैठक में लेटर जारी करने की बात हुई थी वह भी अभी तक जारी नहीं हुआ इस पर सभी पार्षदों के द्वारा नगर आयुक्त से आज वार्ता की गई मेयर श्री सौरभ थपलियाल से भी सभी पार्षद मिले और इस पर नगर निगम के वकीलों के पैनल के माध्यम से हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करने की बात कही नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि आज हाईकोर्ट में डेट थी और अब अगली डेट मिली है अब नगर निगम मजबूती से पैरवी करेगा साथ ही नियम अनुसार ही इसमें कार्रवाई होगी

मिलने वालों में
पार्षदो में सतीश कश्यप,अमिता सिंह, महिपाल धीमान,रजनी देवी,संजय सिंघल,भूपेंद्र कठैत,आलोक कुमार,नन्दनी शर्मा, विशाल कुमार,रेणु देवी,रमेश गौड़,राकेश मझकोला आदि मौजूद रहे।