रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां लोग साफ-सुथरी जगहों पर योग करके अपने मन और मस्तिष्क को स्वस्थ करने में लगे हुए हैं वहीं नगर निगम हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बड़े-बड़े कूड़े के ढेरों पर बैठकर योग अभ्यास कर सरकार को आइना दिखाने का काम किया है।
हल्द्वानी के इंदिरा नगर स्थित टचिंग ग्राउंड के आसपास के वाशिंदों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने इन कूड़े के ढेरों पर बैठकर योग अभ्यास कर अपने मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने की कोशिश की, लेकिन गंदगी के इन बड़े-बड़े ढेरों से निकलने वाली बदबू में उन्हें सांस तक लेना दुश्वार हो रहा है। इन लोगों का कहना है कि जिस जगह पर आज कूड़े के ढेर लगे हुए हैं वहां पहले खाली मैदान हुआ करता था जिसमें क्षेत्र के बच्चे खेलते थे लेकिन नगर निगम व राज्य सरकार ने इस पूरे मैदान को टचिंग ग्राउंड बना दिया जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों द्वारा हल्द्वानी समेत आसपास के कई स्थानों से कूड़ा करकट लाकर फेंका जाता है जिसकी गंदगी के चलते क्षेत्रवासियों को सांस तक लेने में दिक्कत हो रही है और नगर निगम एवं सरकार की अनदेखी के कारण लोग बिमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने सरकारी सिस्टम के खिलाफ कूड़े के ढेर पर बैठकर योग अभ्यास किया है ताकि सरकार तक यह संदेश पहुंचे की योग करने के लिए आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना सरकार की ही जिम्मेदारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *