उत्तराखंड में राज्य सरकार भले ही ऑनलाइन पढ़ाई कराने जा रही हो लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई का अब विरोध भी होने लगा है वही राजधानी देहरादून के डीएम कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के डीएम माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा जिसमें की उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड.19 की स्थिति चल रही है ऐसे में अभिभावक कैसे अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं क्योंकि करुणा काल में लोगों के पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं है तो लोग कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं साथ ही उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और फीस बढ़ोतरी को लेकर भी राज्य सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द ही ऑनलाइन पढ़ाई और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाएं रोक लगाए साथ ही पार्टी राष्ट्रीय एमएस कटारिया ने कहा सरकार ने जल्द ही उनकी मांगो को नही माना तो राष्ट्रीय आदर्श पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।