ब्रेकिंग उत्तराखंड लाइव न्यूज़। आज रामनगर की कोसी नदी को प्रसासन द्वारा उपखनिज के लिए खोल दिया गया है, प्रशासन द्वारा आज 3 गेटों को खोला गया, साथ ही कोसी नदी के 2अन्य बचे गेटों को भी उपखनिज के लिए कल खोल दिया जाएगा। आज रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट एवं डीएलम धीरेश बिष्ट ने सयुक्त रूप से इन तीनों गेटों का उद्घाटन किया।कोसी नदी के बाकी 2गेटों को खोलने की कवायद भी तेज हो गई है। जिसको कल खोला जाएगा। बता दें कि मॉनसून सीजन के चलते नदियों में खनन का कार्य बंद कर दिया गया था। अब मॉनसून के विदा लेते ही खनन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस विसय में वन विकास निगम के डीएलम धीरेश बिष्ट ने बताया की आज से हमारे कोसी के 3नो गेटों में खनन निकासी शुरू हो गयी है, बंजारी प्रथम, द्वितीय गेट एवं कठियापुल गेटों को आज खोल दिया गया है। बाकी 2गेटों को भी कल से नियम से चालू कर दिया जाएगा। पहले दिन 15 वाहन खनन खनिज के लिए नदी में उतरे। वही क्षेत्रीय विधायक ने कभी खनन व्यवसाईयों को रीबन काटते हुए बधाई दी। दिनांक 01 नवंबर को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को अवगत कराया गया था कि कटा पत्थर के पास नहाते समय एक युवक नदी में डूब गया है, उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के हमराह घटना स्थल पर गहन सर्चिंग की,कल 04 नवंबर को सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा कटा पत्थर डाकपत्थर में आनंद वेद उम्र 20 वर्ष पुत्र विपिन वेद निवासी ,भाऊवाला देहरादून का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया । उत्तराखंड में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक सनसनीखेज पत्र लिखा है, पत्र में विधायक ने पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए पार्टी की उपाध्यक्ष इंदूबाला सिंह द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.. विधायक काऊ द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि दुर्भावना बस जानबूझकर उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जाता है गौरतलब है कि साल 2016 में विजय बहुगुणा, उमेश शर्मा काऊ समेत एक दर्जनभर कांग्रेसी विधायक भाजपा में शामिल हुए थे, उसके बाद से लगातार उमेश शर्मा द्वारा पार्टी फोरम पर कई बार नाराजगी जाहिर की जा चुकी है हालांकि उमेश शर्मा इन तमाम बातों पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं उन्होंने कहा कि यह गोपनीय पत्र मीडिया में कहां से आया उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। रामनगर से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम छोई में हनुमान जी का एक भव्य मंदिर है जिसमें भक्तो को 9 स्वरुप और 12 लीलाओं के दर्शन होंगे। पूरे विश्व मे हनुमान जी का यह एलोकिक मन्दिर है। कोविड की वजह से मन्दिर के कपाट को बंद कर दिया गया था। परंतु अब इस मंदिर को भक्तो के लिये खोल दिया गया है। जहाँ पर सरकार की सभी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। भक्तो के टेम्परेचर से लेकर सेनेटाइजर कर और उनका सारा डेटा को रिकार्ड करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने दिया जाता है। मन्दिर के भक्त रजीव गोयल ने बताया कि इस मंदिर के बारे में लगभग 40 वर्ष पूर्व के नेपाली पंडित के इस मंदिर के बनने की जानकारी दे। इस जगह पर हनुमान जी के तीन बार आने के बारे में भी जानकारी मिली है।एक श्रद्धालू ममता आर्य ने बताया कि यहाँ पर आने पर मन शांत हो जाता है है और सूख की अनूभूति होती है और यहाँ पर आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।