देहरादून शहर में कोरोना के बीच मदद के लिए तमाम हाथ बड़े थे जब लोकडाउन लगा था,उस समय कई ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने घरों से बाहर निकलकर उन मजबूर लोगो की मदद की जिनके पास खाने तक का इंतिजाम नही था,क्लब में एहसे ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया,जिससे से वार्ड नं 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू, डॉ संजय गांधी ,विनीत डोभाल,अजय चौधरी ,धीरज सेलाकुई ,महेश चंद्र मसूरी ,हाजी सुलेमान अंसारी,समीर पुंडीर ,मनुज गोढियाल,पार्षद सुरबीर बुटोला ,डॉ एम एस अंसारी ,जितेंद्र तनेजा ,मनोज कुकरेती,अजय चौहान ,प्रेम सिंह भंडारी ,गरीब की मुस्कान संस्थान को सम्मानित किया गया।