उत्तराखंड में कोरोना कि कहर से बढ़ते जा रहे हैं पुलिस के सामने कांटेक्ट ट्रेसिंग की चुनौती भी बढ़ती जा रही है. कोविड-19 के लिए उत्तराखंड पुलिस के नोडल अफसर आईजी संजय गुंज्याल ने बताया है कि प्रदेश में कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर पुलिस की स्पेशल सेल काम कर रही हैं.. कई बार ऐसे मामले आ रहे हैं जिनमें लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं इस वजह से रोजाना 80 से 200 मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेस नहीं हो पाती है.. हालांकि इन मामलों में अगले 24 से 48 घंटों में मरीज के एड्रेस पर फिजिकली वेरिफिकेशन कर संपर्क किया जाता है… गुंज्याल ने बताया कि कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं जिसमें लोग अपनी गलत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे रहे हैं उनपर करवाई की जा रही है ।