कल रात्रि 9 बजे वार्ड नं 97 में लक्छ्मण सिद्ध के जंगलो से एक हाथी पानी की तलाश में नदी में उतर कर अपनी प्यास बुझाने आया,वही रात्रि 1 बजे फिर आस पास के लोगो ने सूचना दी कि कल जंगली हाथी 2 बार देखा गया,वही लोगो मे दहसत का माहौल बना है,जब हमारे संवाददाता ने उप रेंजर कनहिया लाल नोटियाल जी से इस बावत बात की तो उन्होंने बताया कि फैंसी तार लगवाने का प्रस्ताव हमारे द्वारा शासन को भेजा गया है जिसमे 5 फिट की उचाई पर इस तार को लगाया जाएगा जिससे लोग, गाये बकरी आदि निकल सकें ,हाथी को मामूली सा DC करंट लगेगा बस उससे किसी को नुकसान नही होगा और यह यहाँ लोगो को पटाखे दिए जाएंगे जिससे कि वह जब हाथी आये तो उसकी ओर पटाके फेक दिया जाए जिससे वह हाथी जंगल की ओर भाग जाएगा।